रायपुर , नवंबर 20 -- छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी के कारण हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की एक उडान को यहां उतरने की अनुमति नहीं मिली जिसके बाद उसे पड़ोसी राज्य के भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर आपताकालीन स्थिति में उतारना पड़ा।

राज्य की राजधानी में गुरुवार सुबह इंडिगो की दिल्ली से आने वाली उडान में तकनीकी समस्या उत्पन्न होने के कारण विमान को आपात स्थिति में भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा। सुबह सवा नौ बजे उतरने वाली उडान संख्या 6ई6476 ठीक समय पर रायपुर पहुंचने वाली थी लेकिन तकनीकी खराबी के मामले के कारण उसका रायपुर में उतारना संभव नहीं हो पाया और तुरंत विमान को भुवनेश्वर डायवर्ट करने का निर्देश दिया गया। विमान भुवनेश्वर में सुरक्षित उतर गया है और सभी यात्री तथा क्रू मेंबर सकुशल हैं। कई यात्रियों की आगे की कनेक्टिंग उडान और कार्य-संबंधी शेड्यूल प्रभावित हुए, जिससे उनमें असंतोष भी देखने को मिला। यही एयरक्राफ्ट रायपुर से दिल्ली की वापसी उड़ान के लिए निर्धारित था, जिसके कारण आगे की पूरी अनुसूची गड़बड़ा गई।

एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। परीक्षण पूरा होने के बाद उसे रायपुर लाने और फिर दिल्ली के लिए रवाना करने की तैयारी की जाएगी। हालांकि, उड़ान के नए समय की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

गौरतलब है कि रायपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी बाधाओं की यह पहली घटना नहीं है। दो महीने पूर्व, नौ सितंबर को अचानक नेविगेशन सिस्टम फेल होने से बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुई थीं। बिजली गिरने से सिस्टम क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसके चलते चार उड़ानें रद्द और छह उडानों के मार्ग परिवर्तन करना पड़ा था। दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर से जुड़ी उड़ानों की आवाजाही ठप हो गई थी। दृश्यता सुधरने के बाद ही अगले दिन ऑपरेशन सामान्य हो सका था।

यात्रियों का कहना है कि लगातार होने वाली ऐसी तकनीकी दिक्कतों के कारण यात्रा योजनाओं पर असर पड़ रहा है और असुविधा बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित