रायगढ़, सितम्बर 24 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित छाल थाना क्षेत्र में एसईसीएल की खेदापाली कोयला खदान के पास आए दिन यातायात जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है जिससे नवरात्र के पावन पर्व और स्कूली बच्चों की परीक्षाओं पर बुरा प्रभाव पड़ा रहा है। क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही भारी जाम ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया। जानकारी के अनुसार आज भी खरसिया-छाल मुख्य मार्ग पर कोयला परिवहन वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। ट्रांसपोर्टर जल्दी लोडिंग के चक्कर में मुख्यमार्ग के दोनों ओर ट्रक-हाइवा खड़ा कर देते हैं, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। कल सुबह करीब पांच बजे से शुरू हुआ जाम छाल से वृंदावन तक तीन किलोमीटर से अधिक लंबा हो गया। जाम में फंसे लोग घंटों परेशान रहे। क्षेत्रवासी बताते हैं कि सुबह से दोपहर और देर रात तक उन्हें इसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। खासकर नवरात्र पूजा और दशहरा की तैयारियां बाधित हो रही हैं। थाना परिसर के सामने पूजा-पंडाल होने के बावजूद पुलिस और प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इस स्थिति से क्षेत्र में हादसे की आशंका बढ़ रही है। कई परिवार जाम के डर से पूजा-अर्चना के लिए मंदिर तक नहीं जा पा रहे। क्षेत्रवासियों ने कोयला परिवहन व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि न तो छाल पुलिस और न ही एसईसीएल प्रबंधन समस्या का स्थायी समाधान निकाल पा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जाम की समस्या दूर नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित