रायगढ़ , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ में रायगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने एक बार फिर अपनी दक्षता साबित करते हुए 54 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजित प्रेस वार्ता में सभी पीड़ितों को उनके मोबाइल फोन सौंपे गए। बरामदगी के बाद लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मोबाइल चोरी की कई शिकायतें दर्ज हुई थीं। साइबर सेल ने इन मामलों में तेजी दिखाते हुए आईएमईआई ट्रैकिंग और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद टीम ने सभी 54 स्मार्टफोन बरामद कर लिए, जिनकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने शनिवार को कहा, "हमारी टीम ने हर मोबाइल का अलग-अलग ट्रैक तैयार किया। दिन-रात की मेहनत के बाद यह सफलता मिली है। साइबर अपराधों के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।" उन्होंने नागरिकों से अपील की कि चोरी की घटना होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें और मोबाइल का आईएमईआई नंबर अवश्य उपलब्ध कराएं, जिससे बरामदगी में मदद मिल सके।

मोबाइल वापस मिलने पर एक पीड़िता ने भावुक होते हुए कहा, "मुझे लगा था कि मेरा फोन हमेशा के लिए खो गया लेकिन पुलिस ने जो मेहनत की है, वह वाकई सराहनीय है।"साइबर सेल अब चोरी किए गए मोबाइलों को बेचने वाले गिरोह की कुंडली भी खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि इसी तरह की सख्त और तकनीकी कार्रवाई से अपराधियों को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित