रायगढ़, अक्टूबर 06 -- ) छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को यहां करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया।
नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, निगम पार्षदगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की स्वीकृत योजनाओं के शुभारंभ से हुई। रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में 44 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया गया, वहीं 8.30 करोड़ रुपए लागत के लोक निर्माण विभाग के कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
इस मौके पर श्री साव ने कहा कि राज्य सरकार रायगढ़ को औद्योगिक पहचान के साथ-साथ आधुनिक और सुविधासंपन्न शहर के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 20 महीनों में रायगढ़ नगर निगम को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 222 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
श्री चौधरी ने कहा कि रायगढ़ की जनता के सहयोग से विकास की गंगा बह रही है और आने वाले समय में और भी योजनाएँ शुरू की जाएँगी।
सांसद राधेश्याम राठिया ने भी शहरवासियों को इस सौगात के लिए बधाई देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर रायगढ़ को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य कर रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित