रायगढ़ , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार की शाम एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब 48 हाथियों का विशाल दल जंगल से निकलकर पोड़ी तालाब में नहाने पहुंच गया। इनमें बड़े हाथियों के साथ उनके शावक भी शामिल थे। हाथियों को तालाब में पानी से खेलते, सूंड में पानी भरकर एक-दूसरे पर फेंकते और आपस में मस्ती करते देख ग्रामीण रोमांचित हो उठे।
तालाब के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सुरक्षित दूरी बनाकर इस दुर्लभ दृश्य का आनंद लिया और कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ और धरमजयगढ़ वनमंडल में इस समय कुल 130 हाथी मौजूद हैं। इनमें धरमजयगढ़ वनमंडल में 127 और रायगढ़ वनमंडल में तीन हाथी हैं। इनमें 40 नर, 53 मादा और 37 शावक शामिल हैं।
छाल रेंज के बंगरसुता बीट में सर्वाधिक 48 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जो शुक्रवार को पोड़ी तालाब में नहाने के लिए पहुंचा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित