रायगढ़ , अक्टूबर 31 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घरघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 250 किलो गांजा जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख 2 हजार 500 रुपए बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम घरघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायगढ़ से लैलूंगा की ओर सफेद रंग की हुंडई कार में गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने लैलूंगा रोड पर मुख्य गेट के सामने बेरिकेटिंग कर नाकेबंदी शुरू कर दी।

थोड़ी देर बाद संदिग्ध कार रायगढ़ की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस को देखते ही कार चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया।

पूछताछ में चालक ने अपना नाम संतोष दास (26), निवासी ग्राम चीताबहार, जिला सरगुजा बताया। वाहन की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट और डिक्की में रखे 250 पैकेट में से प्रत्येक में एक-एक किलो गांजा बरामद हुआ।

चालक से जब मादक पदार्थ से संबंधित कागजात या लाइसेंस मांगा गया, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने संपूर्ण 250 किलो गांजा को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित