रायगढ़ , दिसंबर 18 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ क्षेत्र के आसपास लगातार हाथियों की गतिविधियां देखी जा रही हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथियों की बढ़ती गतिविधि से न केवल आमजन की सुरक्षा, बल्कि किसानों की मेहनत पर भी खतरा मंडरा रहा है।

ताज़ा मामला बुधवार देर रात का है, जब बंगुरसिया स्थित धान खरीदी केंद्र में हाथियों ने घुसकर भारी नुकसान पहुंचाया। गुरुवार सुबह वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों के भीतर हाथियों ने केंद्र में रखी लगभग 15 बोरियों का धान खा लिया, जबकि कई अन्य बोरियों को इधर-उधर फैलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

अचानक हुई इस घटना से धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लगातार हो रहे हाथियों के हमले से धान खरीदी केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

वहीं, वन विभाग की टीम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और हाथियों की गतिविधियों की लगातार निगरानी की जा रही है। विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है, ताकि किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित