रायगढ़ , अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तराईमाल स्थित एनआरवीएस स्टील संयंत्र में शुक्रवार को स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) क्षेत्र में ब्लास्ट फर्नेस के अचानक फट जाने से कई मजदूर झुलस गए।
इन मजदूरों को तत्काल आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायलों की सटीक संख्या का पता नही चला है।
धमाके के बाद संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई मजदूर घबराहट में बाहर की ओर भागने लगे। सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से झुलसा है जबकि एक अन्य का पैर टूट गया है। फिलहाल संयंत्र प्रबंधन और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटे हुए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित