कोल्हापुर , दिसंबर 26 -- महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खोपोली में शिवसेना (शिंदे गुट) की पार्षद मानसी कालोखे के पति की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस ने पीड़ित की पहचान पूर्व पार्षद और शिवसेना (शिंदे गुट) की पार्षद मानसी कालोखे के पति मंगेश कालोखे के रूप में की है। वह अपने बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित