रायगढ़ , अक्टूबर 20 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में गौशाला चौक स्थित वेयरहाउस के पास मणि कंचन केंद्र में सोमवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया।
स्थानीय लोगों ने संदेह जताया है कि आगजनी के पीछे असामाजिक तत्वों की भूमिका हो सकती है।
मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और फायरफाइटर लगातार आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। घटना स्थल के आसपास घनी आबादी होने के कारण जनहानि का खतरा बना हुआ है। आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित