रायगढ़, अक्टूबर 21 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में दिवाली की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हंडी चौक स्थित अनाथालय के पास यश प्रिंटर्स में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे प्रतिष्ठान को अपनी चपेट में ले लिया।

घनी बस्ती वाले इस क्षेत्र में आग लगने से आसपास के लोगों में भारी दहशत फैल गई। स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। दो दर्जन से अधिक फायरफाइटर लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं। संभावित जनहानि और आग के फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। वहीं, एहतियातन बिजली विभाग ने आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी है।

दिवाली का समय होने के कारण मौके पर भारी भीड़ जुट गई है। हालांकि प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित दूरी बनाए रखें और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित