रायगढ़, अक्टूबर 14 -- ) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि ठगों ने इसके लिए एक फर्जी 'जीवनधन रोजगार ऑफिस' का गठन किया था, जिसका नेटवर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक) पर सक्रिय था।

किरोड़ीमल नगर के एक युवक की शिकायत के बाद रायगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह फर्जी दफ्तर 'सरकारी नौकरी दिलाने' के नाम पर बेरोजगार युवकों-युवतियों से पैसे वसूल कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित