रायगढ़, 04 जनवरी 2026 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी रविवार को यहां पटवा नामदेव समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए और समाज के कल्याण के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।
श्री चौधरी ने समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं विकासात्मक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास और सामाजिक उत्थान में सभी समाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि पटवा नामदेव समाज द्वारा शिक्षा, सामाजिक सेवा और एकजुटता के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। सरकार हर समाज के साथ खड़ी है और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करती रहेगी।
वित्त मंत्री ने बताया कि पटवा नामदेव समाज की सुविधा और सामाजिक गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए सामाजिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही समाज के 25 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रति विद्यार्थी 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की गई।
श्री चौधरी ने कहा कि जब सभी समाज समान रूप से आगे बढ़ेंगे, तभी प्रदेश और देश प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम में पटवा नामदेव समाज के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित