रायगढ़ , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ में रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र के गौरमुड़ी गांव में एक वर्षीय हाथी शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को तालाब से बाहर निकाला।

वन अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पिछले 15 दिनों से नर, मादा और कई शावकों सहित 34 सदस्यीय हाथियों का दल इस क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार शावक पानी पीने के दौरान तालाब में फिसलकर डूब गया।

मामले की जांच की जा रही है। वन विभाग ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हाथियों के दल की गतिविधि पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित