रायगढ़ , नवंबर 17 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अब सिर्फ छह महीनों के भीतर जिला परिवहन विभाग में ई-ट्रैक सुविधा शुरू होने जा रही है। राज्य के जिन सात जिलों में यह आधुनिक व्यवस्था लागू की जा रही है, उनमें रायगढ़ भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगढ़ में ई-ट्रैक निर्माण का कार्य इस समय तेज़ी से जारी है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से यह अत्याधुनिक डिजिटल ट्रैक तैयार किया जा रहा है।

ई-ट्रैक के शुरू होने के बाद ड्राइविंग टेस्ट से जुड़ी पूरी प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत और पारदर्शी हो जाएगी। आवेदकों को टेस्ट की सभी रिपोर्ट डिजिटल फ़ॉर्मेट में उपलब्ध होगी और परिणाम तुरंत कंप्यूटराइज्ड रिपोर्ट के रूप में मिल जाएंगे।

परिवहन विभाग ने यह भी बताया कि रायगढ़ में जल्द ही ड्राइविंग ट्रेनिंग की सुविधा भी शुरू की जाएगी। यह ट्रेनिंग एक महीने की अवधि वाली होगी, ताकि ड्राइविंग टेस्ट देने वाले आवेदकों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा सके।

ई-ट्रैक सुविधा शुरू होने के बाद रायगढ़ जिले के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में पारदर्शिता, सुविधा और आधुनिक तकनीक का बड़ा लाभ मिलने जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित