रायगढ़ , दिसंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा तहसील के ग्राम टेरम, फगुरम और पतरापाली के ग्रामीणों ने अपनी निजी भूमि पर हो रहे कथित अवैध टावर और हाई-टेंशन लाइन निर्माण को लेकर कलेक्टर रायगढ़ को विस्तृत शिकायत आवेदन सौंपा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार और उसकी टीम बिना किसी सरकारी अनुमति, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया और सूचना के उनकी जमीन में निर्माण कार्य कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि न तो उन्हें कोई पूर्व सूचना, इश्तिहार, डीपीआर या स्वीकृति आदेश दिया गया और न ही किसी प्रकार के मुआवजे की जानकारी प्रदान की गई। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से टावर के खंभे गाड़ने और हाई-टेंशन लाइन खींचने की कोशिश की जा रही है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह लाइन जनहित के लिए नहीं, बल्कि सीएसपीडीसीएल द्वारा चुटकीमार से बरौद खदान तक निजी उपयोग के लिए तैयार की जा रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने आपत्ति जताई, तो ठेकेदार और उनके कर्मचारियों ने न केवल धमकाने की कोशिश की बल्कि कई बार अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। ग्रामीणों ने इसे अवैध, गैर-कानूनी और निजी भूमि अधिकारों का खुला उल्लंघन बताया।
ग्रामीणों ने पूर्व में एसडीओ (राजस्व) घरघोड़ा को दिए गए आवेदन की प्रति भी जिला प्रशासन को सौंपी है और त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित