रायगढ़ , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में एक बार फिर धार्मिक टिप्पणी को लेकर तनाव का माहौल बन गया है।
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने शराब के नशे में सोशल मीडिया पर गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज की। इस वीडियो के वायरल होते ही सतनामी समाज के लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया।
सतनामी समाज के लोग गुरुवार को बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियाँ धर्म और समाज की एकता पर सीधा प्रहार हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित