रायगढ़ , अक्टूबर 24 -- ) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लकड़ियों की अवैध तस्करी का मामला फिर सामने आया है। जहां वन विभाग ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर और तेंदू प्रजाति की लकड़ियों से भरे ट्रक और स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई रायगढ़ वनमंडल के धानागर-गोर्रा मार्ग पर की गई। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि लकड़ी तस्कर अवैध रूप से खैर और तेंदू पेड़ों की लकड़ियां ट्रक में भरकर ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने रात लगभग 12 बजे दबिश दी। टीम को देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले।

कार्रवाई के दौरान विभाग ने एक स्कॉर्पियो और 14-चक्का ट्रक को जब्त किया, जिनमें भारी मात्रा में लकड़ियां पाई गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित