रायगढ़ , दिसंबर 21 -- केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के निर्णय के विरोध में रविवार को रायगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।

धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए रोजगार और सम्मान की गारंटी है। इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना राष्ट्रपिता के विचारों, उनके आदर्शों और सामाजिक न्याय की भावना का अपमान है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता के वास्तविक मुद्दों जैसे बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की बदहाली और मजदूरों की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मूल समस्याओं का समाधान करने के बजाय योजनाओं के नाम और प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित