रायगढ़ , नवंबर 26 -- करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत आज रायगढ़ पहुंचे। आगमन पर क्षत्रिय समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद अटल बिहारी कॉलोनी में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने समाज को लेकर अपनी रणनीतियों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान शेखावत ने स्पष्ट किया कि उनका प्रदेशभर का दौरा क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से हो रहा है। उन्होंने आगामी सात दिसंबर को रायपुर में प्रस्तावित महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल क्षत्रिय समाज ही नहीं, बल्कि सभी समुदायों की भागीदारी से शक्ति प्राप्त करेगा।
उन्होंने कहा कि वे तोमर बंधुओं का समर्थन नहीं कर रहे लेकिन अगर किसी भी स्तर पर मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, तो उसके खिलाफ आवाज उठाना उनका कर्तव्य है। शेखावत ने कहा "यदि अपराध हुआ है तो कानून अपना काम करेगा, लेकिन महिलाओं पर प्रताड़ना और मानव अधिकार हनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि सरकार बातचीत कर उनकी मांगों पर विचार करती है, तो वे वार्ता के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गईं, तो सात दिसंबर की महापंचायत हर हाल में आयोजित होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित