रायगढ़ , जनवरी 23 -- देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती रायगढ़ जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में शुक्रवार को श्रद्धा एवं सम्मान और देशभक्ति के वातावरण में मनाई गई।
इस अवसर पर जिला भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी के त्याग, तपस्या और राष्ट्र के लिए दिए गए अमूल्य बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नेताजी का जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका प्रसिद्ध नारा "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा" आज भी देशवासियों के हृदय में जोश, साहस और देशभक्ति की भावना भर देता है। भाजपा नेताओं ने कहा कि नेताजी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही देश को सशक्त, आत्मनिर्भर और मजबूत बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने नेताजी के आदर्शों और पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर रायगढ़ स्थित सुभाष चौक पहुंचे, जहां नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित