रायगढ़, अक्टूबर 29 -- ) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। ऐसे में इनकी निगरानी की जिम्मेदारी हाथी मित्र दल के सदस्यों पर है। बीते दिन छाल रेंज के बोजिया परिसर में 15 हाथियों का झुंड दिखाई दिया। सूचना मिलते ही हाथी मित्र दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और सुरक्षित दूरी से निगरानी शुरू की।

हाथियों का दल गड़ाईनबहरी-औरानारा कच्चे रास्ते में खड़ा था। इस दौरान हाथी मित्र दल के सदस्यों ने दूर से आवाज लगाई - "जंगल अंदर जाओ, रास्ता छोड़ दो"। आश्चर्यजनक रूप से हाथियों ने आवाज सुनते ही प्रतिक्रिया दी और धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ने लगे। कुछ देर रुकने के बाद बाकी हाथी भी चिंघाड़ते हुए जंगल के भीतर चले गए।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो आज वन विभाग ने जारी किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यदि हाथियों को उकसाया न जाए या परेशान न किया जाए, तो वे खुद ही अपने रास्ते चले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित