फिरोजाबाद , जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र में राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विरोध जताने पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया।
पुलिस ने बताया कि गांव डौरी निवासी राशिद नामक युवक ने अयोध्या के राममंदिर को लेकर बीते दिनों आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसकी जानकारी जब राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों को मिली तो बजरंग दल के जिलाध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह के साथ में अन्य कार्यकर्ताओं ने रविवार को गांव जाने का तय किया तथा दोपहर 12 बजे करीब वह गांव पहुंचे।
जानकारी मिलने पर थाना नारखी से एक दरोगा एवं कुछ सिपाही भी पुलिस की गाड़ी में पहुंच गए। आरोप है कि गांव में जब युवक द्वारा की गई अश्लील पोस्ट के संबंध में राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी बातचीत कर रहे थे। इस दौरान ही समुदाय विशेष के लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया तथा जब तक कोई कुछ समझ पाता। तब तक चारों तरफ से पथराव शुरू कर दिया। पथराव होते ही यहां पर भगदड़ मच गई।
हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता खेतों की तरफ दौड़े तो मौके पर मौजूद पुलिस को भी अपना बचाव करना पड़ा। इस दौरान गांव में रह गई हिंदूवादी नेताओं की बाइक में भी कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की। पुलिस कर्मियों ने जब अधिकारियों को फोन किया तो आनन-फानन में थाना रजावली से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। वहीं सीओ टूंडला अमरीश कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित