अयोध्या, सितम्बर 26 -- राम की नगरी अयोध्या में रामलला के मंदिर परिसर में प्रवेश द्वाराे को जल्द ही उनके नाम से पुकारा जायेगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि राममंदिर में प्रवेश द्वारों को अभी क्रॉसिंग संख्या के नाम से जाना जाता है, अब इन प्रवेश द्वारों का नामकरण कर दिया गया है। जल्दी ही राममंदिर के प्रवेश द्वारों पर प्रवेश द्वार का नाम अंकित कर दिया जाएगा। क्रॉसिंग 11 का नाम जगतदुरू शंकराचार्य द्वार होगा और क्रॉसिंग 3 का नाम जगतगुरू माधवाचार्य द्वार होगा।
राममंदिर परिसर में मंदिरों और परकोटा के निर्माण के साथ अब राममंदिर परिसर को भव्य दिव्य बनाने का कार्य हो रहा है। राममंदिर परिसर को भक्तिमय और हरियालीमय बनाने पर कार्य हो रहा है। रामभक्तों को राममंदिर, परकोटा मंदिर और परिसर के अन्य मंदिरों में दर्शन करने के बाद ऐसा वातावरण जो भक्तिमय हो। परिसर में ऐसा गार्डन बनेगा जिसमें भक्त दर्शन पूजन अर्चन के बाद ध्यान योग कर सके ।
मिश्र ने कहा कि गार्डन पिकनिक स्पॉट नहीं होगा, परिसर में बने पार्क में कोई प्रतिमा भी स्थापित नहीं होगी। राममंदिर में ध्वजारोहण समारोह के बारे में उन्होंने बताया कि आयोजन तीन दिवसीय होगा। आठ से दस हजार भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय सभी व्यवस्थाएं देख रहे हैं। ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित भक्तों के बैठने की योजना पर भा चर्चा हुई है। परकोटा के छत का उपयोग किया जाएगा कि नहीं, छत कितना भार उठा पाएगी, इसका अध्ययन रुड़की इंजीनियरिंग संस्थान करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित