मैनपुरी, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले केकरहल थाना क्षेत्र में रविवार को एक छात्रा का शव झाड़ियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। छात्रा अपने मामा के साथ राम बरात देखने के लिए आई थी। मृतका के भाई ने हत्या का आरोप अपने मामा पर लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करहल थाना क्षेत्र के केहरी निवासी रामकिशन की 16 वर्षीय पुत्री कौशिकी शनिवार को अपने मामा मोहनपाल के साथ राम बरात देखने के लिए करहल आई थी। रात में वह अचानक गायब हो गई। उसके लापता होने जानकारी मामा मोहनपाल ने परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदी की सूचना पुलिस को दी और उसकी तलाश में में जुट गए। कौशकी का शव रविवार को बरनाहल रोड पर झाड़ियों में पड़ा मिला।

घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास मौके पर पंहुचे और निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए हत्या का आरोप अपने मामा मोहनपाल पर लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतका के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

श्री मिठास ने बताया कि मौत के कारणों को जानने के लिए पोस्मार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से मामा मोहनपाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित