भोपाल , नवम्बर 02 -- मध्यप्रदेश की सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से विधायक रामेश्वर शर्मा ने रविवार को कांग्रेस के नेताओं विशेषकर जीतू पटवारी और राहुल गांधी पर कड़ी टिप्पणी की और विपक्ष की नीतियों तथा व्यवहार पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने प्रदेश में चल रहे उत्सवों, महाकाल यात्रा और संगठनात्मक मसलों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की।
विधायक श्री शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी को यह परेशानी हो रही है कि मध्यप्रदेश में उत्सव क्यों मनाए जा रहे हैं, ड्रोन क्यों उड़ रहे हैं और लाखों लोग समारोहों में क्यों शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "यही हेलीकॉप्टर हज जाते तो जीतू पटवारी पुष्प वर्षा कर रहे होते।" उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सनातनी और हिंदुस्तानी भावनाओं को नहीं समझ पा रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित