पटना , अक्टूबर 08 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को देश के चर्चित दलित नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक भावुक संदेश साझा करते हुये दिवंगत नेता को याद किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में लिखा है कि 'समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित रहे लोकप्रिय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि।'रामविलास पासवान का राजनीतिक जीवन सामाजिक न्याय, दलित उत्थान और समावेशी विकास की दिशा में सक्रियता के लिए जाना जाता रहा है। वे केंद्र की विभिन्न सरकारों में कई अहम मंत्रालयों का नेतृत्व कर चुके थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन 8 अक्टूबर, 2020 को हुआ था। आज उनकी पांचवीं पुण्यतिथि है। वे एक ऐसे नेता के रूप में याद किये जाते हैं, जिन्होंने हमेशा वंचितों की आवाज़ को संसद तक पहुंचाया और समाज में समानता की पैरवी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित