बारां , दिसम्बर 06 -- दिल्ली में 14 दिसम्बर को आयोजित 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कार्यालय बारां में बैठक लेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने शनिवार को बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति द्वारा आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली में वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली का आयोजन रखा है, जिसमें राज्य से भी कांग्रेसजन भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि रैली की तैयारियों को लेकर राजस्थान कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी आठ दिसम्बर को जिला कांग्रेस कार्यालय, श्रीजी चौक पर मध्याह्न 12 बजे जिला पदाधिकारियों, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पदाधिकारियों, ब्लाॅक, नगर अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित