दिल्ली/शिमला , दिसंबर 14 -- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार 'वोट चोर, गद्दी चोर' अभियान के तहत उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली के रामलीला मैदान की रैली में पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रही है।
फतेहपुर के विधायक भवानी पठानिया ने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के पास हिमाचल भवन के पास से सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण करते हुए दावा किया कि दिल्ली प्रशासन ने इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन पाबंदियों का इस्तेमाल रैली में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश से आए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने या देरी करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि "भाजपा सरकार के चारों इंजन-केंद्र सरकार, उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रैलीस्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए मिल-जुलकर काम कर रहे हैं।"श्री पठानिया ने लाइव प्रसारण के दौरान इलाके में पुलिस ड्यूटी के लिए खड़ी कई बसों को दिखाया और दावा किया कि उन्हें हिमाचल कांग्रेस के दल को हिरासत में लेने के लिए बुलाया गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पाबंदियां राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं और लोकतांत्रिक विरोध को दबाने के उद्देश्य से लगाई गई हैं।
कांग्रेस पार्टी ने दोहराया कि रामलीला मैदान की रैली भाजपा पर चुनावी निष्पक्षता को कमजोर करने का आरोप लगाने वाले उसके राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है ।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संवैधानिक रूप से गारंटीशुदा राजनीतिक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं की शांतिपूर्ण भागीदारी को रोकने के लिए किसी भी प्रशासनिक उपाय का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित