मनेंद्रगढ़ , नवंबर 12 -- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी "रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना" के अंतर्गत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले से चयनित श्रद्धालुओं का दल बुधवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को भगवान राम के जन्मस्थल अयोध्या धाम के दर्शन का अवसर प्रदान करना और उनमें आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक जुड़ाव को सशक्त बनाना है।
जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, नगर पालिका एवं जिला पंचायतों से प्राप्त नामों के आधार पर कुल 57 श्रद्धालुओं की सूची तैयार की गई थी, जिनमें से 45 श्रद्धालु इस यात्रा पर निकले। यात्रा दल की बस आज सुबह जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर के लिए रवाना हुई, जहाँ से श्रद्धालु विशेष रेल यात्रा द्वारा अयोध्या के लिए आगे प्रस्थान करेंगे। यह यात्रा 12 से 15 नवंबर तक प्रस्तावित है।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए शासन की ओर से पूजा-अर्चना, दर्शन, आवास, भोजन, सुरक्षा और चिकित्सकीय सुविधा सहित संपूर्ण प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही, प्रशासन ने एक एस्कॉर्ट अधिकारी की नियुक्ति की है जो यात्रा के दौरान समन्वय एवं व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
अयोध्या रवाना होते समय श्रद्धालुओं में गहरा उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "रामलला दर्शन योजना ने हमें प्रभु रामलला के दर्शन का अद्भुत अवसर दिया है। यह हमारे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है।"यह योजना न केवल आध्यात्मिक यात्रा का माध्यम है, बल्कि समाज में सांस्कृतिक एकता और श्रद्धा की भावना को भी नई दिशा प्रदान कर रही है। श्रद्धालुओं का यह दल अब अयोध्या धाम में भक्ति और आस्था के इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित