अयोध्या , अक्टूबर 08 -- अयोध्या में श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आने का कार्यक्रम तय हो गया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक के बाद राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राममंदिर में आज ध्वजारोहण समारोह के कार्यक्रम की मॉक ड्रिल की गई। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में ध्वजारोहण समारोह में राममंदिर सहित सभी मंदिरों में लगने वाले ध्वजों के रंग और आकार की भी चर्चा की गई और इस पर सदस्यों ने अपनी राय भी रखी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित