अयोध्या , नवम्बर 17 -- राममंदिर ध्वजारोहण समारोह 25 नवंबर को अयोध्या आने वाले आमंत्रित अतिथियो का पार्किंग स्थल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तय कर दिया है, उसका लोकेशन आमंत्रित अतिथियो के मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के पार्किंग को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि 25 नवंबर मंगलवार को राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अवध, गोरखपुर, काशी, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया है जो 24 नवंबर को ही अयोध्या आ जायेगे। सभी आमंत्रित अतिथियो को जो वाहन लाएगा उससे अयोध्या की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसलिए उनकी पार्किंग स्थल का लोकेशन पहले ही भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित