अयोध्या , नवम्बर 13 -- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा राममंदिर एवं अन्य मंदिरों में ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियों को आमंत्रण कोड के साथ मोबाइल संदेश और आमंत्रण पत्र भेजने का कार्य शुरू कर दिया है।

आमंत्रित सभी अतिथियों के निमंत्रण पर आने जाने और निवास स्थल की जानकारी दी गई है। अयोध्या महानगर के आमंत्रित अतिथियों के अतिरिक्त सभी अतिथियों को अयोध्या में 24 नवंबर को पधारने का निर्देश दिया गया है और विनम्रता पूर्वक समय से नियत स्थान पर पहुंचे यह आग्रह किया जा रहा है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र सभी जानकारियों को साझा किया गया है। ट्रस्ट द्वारा भेज संदेश में लिखा है " अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह 25 नवम्बर को होगा । इस समारोह में उपस्थित रहने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (ट्रस्ट) ने आपका नाम निश्चित किया हैं, आप निमंत्रण स्वीकार करें और अवश्य अयोध्या पधारें, हमारा निमंत्रण पत्र डाक/कार्यकर्ता के माध्यम से आपको मिलेगा। अपना आधार कार्ड अपने साथ लायें । कोई जानकारी लेना हो तो दो मोबाइल नंबर का भी जिक्र है। यह आमंत्रण पत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय की तरफ से भेजा जा रहा है।"अतिथियों को आमंत्रित संदेश में ट्रस्ट की ओर से आवश्यक सूचनाएँ भी उपलब्ध कराई गई है। 25 नवम्बर के दिन रामपथ पर बिरला धर्मशाला के सामने रामानन्दाचार्य द्वार से मन्दिर में प्रवेश होगा। प्रातः 8 बजे से प्रवेश प्रारम्भ हो जाएगा तथा प्रातः 10 बजे प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा। अपना मोबाईल अपने साथ रख सकते हैं। अपने साथ निमन्त्रण पत्र, आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र लाएंगे तो आपको सुविधा होगी, परेशानी से बचेंगे। दि. 25 नवम्बर, 2025 के दिन कार्यक्रम स्थल पर अपने साथ कोई झोला, खाने-पीने का कोई सामान, त्रिशूल, लाठी, अग्निअस्त्र अथवा अन्य कोई सामान नहीं लाना है अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा। सिक्ख समाज अपने साथ कृपाण ला सकता हैं। कार्यक्रम स्थल पर जलपान, भोजन, पानी सभी को मिलेगा। अपना प्रवेश पत्र / निमन्त्रण पत्र किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देना है। एक बार प्रवेश करने के पश्चात् कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही बाहर निकल सकेंगे। जूता रखने की व्यवस्था प्रवेश मार्ग मे ही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित