अयोध्या , नवम्बर 04 -- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा राममंदिर ध्वजारोहण समारोह के लिये अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियो के मोबाइल नंबर पर ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण का संदेश कल रात्रि से पहुंचना शुरू हुआ। मोबाइल पर संदेश मिलने के बाद अब कुरियर से आमंत्रण पत्र अतिथियों के पास पहुंचेगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा कोरियर डाक से ही अतिथियों को आमंत्रण पत्र पहुंचाया जा रहा है। जिससे आमंत्रित अतिथियों को आसानी से आमंत्रण पत्र पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित