अयोध्या, सितम्बर 25 -- श्रीराम जन्मभूमि स्थित राममंदिर सहित अधिकांश का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। धीरे धीरे राममंदिर निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। अगले माह अक्टूबर तक श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थित सभी मंदिरों में दर्शन पूजन शुरू हो जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र राममंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर 2025 को ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा, ध्वजारोहण समारोह कार्यक्रमों की शुरुआत 23 नवम्बर से शुरू होकर 25 नवम्बर तक चलेगा और राममंदिर सहित परिसर के सभी मंदिरों में ध्वजारोहण उत्सव होगा।

मिश्र ने बताया कि राममंदिर परिसर को सजाने और सँवारने का कार्य ज़ोरों पर है। अक्टूबर माह के अंत तक परिसर का 70 प्रतिशत हिस्सा हरियालीयुक्त हो जाएगा। अक्टूबर माह से श्रद्धालुओं को अनुशासनपूर्वक परिसर और मठ-मंदिरों के दर्शन की सुविधा शुरू करने की पूरी योजना है। उन्होंने बताया कि राममंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार बनेगी और 25 वॉच टावर निर्माण करके उनको उच्च तकनीक से सुसज्जित कर आधुनिक सेंसर लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित