नागपुर/मुंबई/मेरठ , जनवरी 02 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) , अन्य राजनीतिक नेताओं और आध्यात्मिक गुरू रामभद्राचार्य ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के एक बंगलादेशी क्रिकेटर को अनुबंधित करने के फैसले की आलोचना की और बंगलादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर रोष जताया।

हिंदू आध्यात्मिक नेता जगतगुरु रामभद्राचार्य ने बंगलादेश में हिंदुओं के खिलाफ कथित हिंसा पर चिंता जताते हुए अभिनेता की आलोचना की।

उन्होंने नागपुर में कहा कि यह कदम "बेहद दुखद" है और आरोप लगाया कि शाहरुख खान का रुख उनकी "गद्दारी" वाली मानसिकता को दिखाता है।

उन्होंने बंगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों की भी निंदा की और कहा कि भारत सरकार को इस मामले पर चुप नहीं रहना चाहिए।

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान से अपील की कि हाल के घटनाक्रमों को लेकर बंगलादेश के खिलाफ लोगों में फैले गुस्से को देखते हुए फ्रेंचाइजी के फैसले पर फिर से विचार करें।

उन्होंने कहा कि इस समय किसी बंगलादेशी खिलाड़ी के साथ जुड़ने से लोगों में गुस्सा भड़क सकता है और उन्होंने "देश के हित में" खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग की।

भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक संगीत सोम ने शाहरुख को "गद्दार" कहा और कहा कि किसी भी बंगलादेशी खिलाड़ी को भारत में खेलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

उन्होंने मेरठ में एक कार्यक्रम में टिप्पणी की, "शाहरुख खान जैसे गद्दार को समझना चाहिए कि ऐसे खिलाड़ियों को भारत में खेलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। शाहरुख खान जैसे गद्दारों को समझना चाहिए कि अगर आप आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं, तो वह इस देश के लोगों की वजह से है।"ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि खेल को राजनीति से नहीं मिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतिहास में तनावपूर्ण संबंधों के दौरान भी क्रिकेट जारी रहा है, उन्होंने आतंकवाद और राजनयिक तनाव के बावजूद खेले गए भारत-पाकिस्तान मैचों का उदाहरण दिया और कहा कि यही सिद्धांत इस मामले में भी लागू होना चाहिए।

उन्होंने बंगलादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित अत्याचारों की निंदा करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि क्रिकेट के फैसले राजनीतिक विचारों से अलग रहने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि केकेआर ने पिछले साल 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुई मिनी-नीलामी में मुस्तफिजुर रहमान को 9.5 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था।

केकेआर प्रबंधन और शाहरुख खान ने अभी तक मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने की मांगों पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित