जोहान्सबर्ग , नवंबर 23 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ मुलाकात में दोनों देशों के बीच साझेदारी और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की।
जी 20 देशों के 20वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आए श्री मोदी ने सम्मेलन से इतर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने श्री रामफोसा को जी 20 की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई भी दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित