बैतूल , नवम्बर 11 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के ग्राम रामपुर में सोमवार को किसानों ने बिजली सब स्टेशन का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। ढप्पा, टेमरास, सेहरा सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों किसान लगातार बिजली कटौती और विभाग की लापरवाही से परेशान होकर एकजुट हुए थे।
किसानों ने बताया कि कई महीनों से गांवों में अनियमित बिजली सप्लाई की समस्या बनी हुई है। जर्जर तारों और खराब ट्रांसफार्मरों के कारण सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है, जिससे रबी सीजन की तैयारी ठप पड़ी है। उनका कहना था कि शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सब स्टेशन परिसर में धरना दिया और प्रतीकात्मक रूप से बिजली विभाग की अर्थी निकालकर पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और लाइनमैन की लापरवाही के कारण किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जीई, एई, डिप्टी कलेक्टर सहित तीन थानों के टीआई और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने किसानों से चर्चा कर समस्याओं के समाधान का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने आंदोलन समाप्त किया।
किसानों की प्रमुख मांगों में रामपुर सब स्टेशन के लाइनमैन को हटाना, खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलना, जर्जर तारों की मरम्मत कराना और अवैध वसूली की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करना शामिल था। किसानों ने यह भी कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर किसान तक पहुंचना चाहिए।
इस आंदोलन का नेतृत्व कमलेश यादव ने किया, जबकि पिंटू वरकड़े, धनराज इवने, देवचंद यादव सहित सैकड़ों किसान इसमें शामिल हुए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे जाम कर बड़ा आंदोलन करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित