रामनगर नैनीताल,14नवंबर(वार्ता) उत्तराखंड में रामनगर के कोसी बैराज क्षेत्र में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब शक्तिनगर, गुलरघट्टी निवासी युवक इसान उर्फ पव्वा पर बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया,हमले में घायल इसान को गंभीर स्थिति में रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

अस्पताल में मीडिया से बातचीत करते हुए घायल इसान ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ शाम को कोसी बैराज घूमने निकला था, इसी दौरान बैराज से आगे बालाजी मंदिर से पहले एक बाइक सवार ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी,हमलावर ने इसान से पूछाइसान कौन है?जब इसान ने खुद की पहचान बताई, तभी अचानक लगभग चार और बाइकें वहां पहुंच गईं। इसान के अनुसार बाइक सवार युवकों ने बिना किसी बातचीत के उसके साथ मारपीट शुरू कर दी,उन्होंने उस पर फायर भी किया, जिससे गोली जैसे छर्रे उसके हाथों में धंस गए,इसके अलावा हमलावरों ने उसके सिर पर बंदूक के बट से वार भी किया।

घायल इसान ने आरोप लगाया कि हमला करने वालों में रामनगर के थारी गांव का मिंटा भी शामिल था।

अस्पताल में तैनात डॉ. तौहीद ने बताया कि युवक के हाथों में गोलीनुमा छर्रे लगे हैं और सिर पर भी चोटें हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार दिया गया है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

घटना की जानकारी मिलते ही संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे सीओ सुमित पांडे ने घायल युवक से पूछताछ की। सीओ पांडे ने बताया युवक ने बताया कि कुछ लोगों ने उस पर हमला किया, जिसमें उसे सिर और हाथों में चोटें आई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और घायल के बयान के आधार पर आवश्यक धाराओं में कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित