रामनगर , नवंबर 17 -- उत्तराखंड के रामनगर में कोसी बैराज क्षेत्र में शक्तिनगर निवासी युवक ईशान उर्फ पव्वा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

पुलिस ने आज यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब ईशान अपने दोस्त मनीष के साथ बैराज घूमने गया था। ईशान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बैराज के समीप अचानक ग्राम थारी निवासी मिन्टा और उसके साथ कई मोटरसाइकिल सवार युवक पहुंचे और बिना किसी कारण उन्हें घेर लिया, इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट के दौरान आरोपियों ने गोलीबारी भी, जिसमें गोली के छर्रे ईशान के हाथ में लग गए, इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके सिर पर तमंचे की बट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ईशान ने आरोप लगाया कि हमलावर उसे जान से मारने की नीयत से आए थे। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी मिन्टा और उसके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला, फायरिंग और मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई है, जो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। श्री यूनुस ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित