नैनीताल , नवम्बर 11 -- उत्तराखंड के रामनगर और कालाढूंगी हिंसा प्रकरण में आरोपियों की परेशानी और बढ़ सकती है। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सभी मामलों को एक साथ सुनवाई का निर्णय लिया है।

इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सोमवार को नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को डा. मंजूनाथ टीसी को पुलिस पकड़ से बाहर मुख्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। अदालत सभी मामलों पर मंगलवार को एक साथ सुनवाई करेगी ।

नैनीताल के एसएसपी आज अदालत में वर्चुअल पेश हुए और कहा कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण की जांच विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) को सौंप दी है। जांच जारी है।

रामनगर हिंसा प्रकरण में हिंसा के 16 आरोपियों को चिह्नित किया गया है जबकि चार के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मुख्य आरोपी प्रकाश जोशी समेत चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 84 के तहत कुर्की और वारंट की कार्रवाई जारी है। कालाढूंगी प्रकरण में 29 लोग चिन्हित किए गए जबकि 23 गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। बाकी के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

दूसरी ओर पीड़ित चालक की पत्नी और याचिकाकर्ता नूरजहां की ओर से कहा गया कि मुख्य आरोपी प्रकाश जोशी के खिलाफ पुलिस सरकार के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है।

एसएसपी की ओर से अदालत से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कुछ समय मांगा गया। एसएसपी ने अदालत को बताया कि मांस परिवहन करने वाले वाहनों को सुरक्षा देने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही श्री मंजूनाथ ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है।

इसी दौरान अदालत के संज्ञान में आया कि कुछ आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने और अन्य कारणों से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है तो खंडपीठ ने सभी प्रकरणों पर एक साथ सुनवाई का निर्णय लिया है। अब सभी पर मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली खंडपीठ सुनवाई करेगी।

उल्लेखनीय है कि विगत 23 अक्टूबर को रामनगर और कालाढूंगी थाना के अंतर्गत भीड़ ने बरेली से मांस परिवहन कर रहे दो वाहनों पर हमला कर दिया था। इन दोनों प्रकरणों में भीड़ पर कथित रूप से चालक की पिटायी के साथ ही वाहन को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

इन दोनों प्रकरणों को पीड़ित वाहन चालक की पत्नी नूरजहां और आसिफा ट्रेडर्स कुरेशियां की ओर से चुनौती दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित