नैनीताल , नवंबर 10 -- उत्तराखंड में सोमवार अपराह्न रामनगर-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय लोगों के बीच अफरा-तफरी और कौतूहल का माहौल बन गया, जब अचानक सड़क पर एक विशालकाय अजगर आ गया। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों की नजर जब सड़क पार करते एक बड़े पायथन पर पड़ी तो सभी ने तुरंत अपने वाहन रोक दिए।
देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह अजगर करीब 10 फुट लंबा था और सड़क के एक छोर से दूसरे छोर तक धीरे-धीरे रेंगता हुआ जा रहा था। यह मार्ग हल्द्वानी और नैनीताल को जोड़ने वाला प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग है, जिस पर दिनभर भारी यातायात रहता है। ऐसे में अचानक इतने बड़े अजगर का सड़क पर आ जाना यात्रियों के लिए किसी रोमांचक दृश्य से कम नहीं था।
वाहन चालकों ने पूरी सतर्कता दिखाते हुए अपने वाहन रोक दिए और अजगर को सड़क पार करने दिया। किसी ने भी उसे परेशान करने या पास जाने की कोशिश नहीं की। करीब 15 मिनट तक यातायात बाधित रहा, जब तक अजगर आराम से सड़क पार कर जंगल की ओर नहीं निकल गया। इसके बाद हाईवे पर ट्रैफिक पुनः सुचारू रूप से चलने लगा।
इस दौरान कई राहगीरों और पर्यटकों ने इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किये। कुछ लोगों ने बताया कि यह इलाका कॉर्बेट लैंडस्केप और वन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जिसके कारण यहां वन्यजीवों का आना-जाना आम बात है। हालांकि, इतनी नजदीक से इतने बड़े अजगर को देखना लोगों के लिए बेहद अनोखा अनुभव रहा।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से अपील की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे इलाकों में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए साइन बोर्ड और स्पीड लिमिट जोन बनाए जाएं, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की संभावना न रहे।
वहीं, सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और सड़कों की डामर (कोलतार) पर गर्मी बनी रहती है। ऐसे में अजगर जैसे सरीसृप तपन (गर्माहट) के लिए अक्सर सड़क पर आ जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे हालात में वन्यजीवों को परेशान न करें और तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित