रामनगर , अक्टूबर 27 -- उत्तराखंड में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के हेमपुर क्षेत्र में वन विभाग अधिकारियों ने रविवार को एक विशालकाय अजगर पकड़ा है। करीब 18 फुट लंबे और एक क्विंटल 75 किलो वजनी यह पायथन देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। अचानक खेतों के पास नजर आए इस अजगर को देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही विभाग की साँप पकड़ने वाली टीम, जिसमें अनुभवी कैचर तालिब हुसैन और उनकी टीम शामिल थी, मौके पर पहुँची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस विशाल अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया।

टीम के सदस्य तालिब हुसैन ने बताया कि अजगर का वजन करीब एक क्विंटल 75 किलो और लंबाई 18 फुट से अधिक थी। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आकार का अजगर बहुत कम ही देखने को मिलता है।

ग्रामीणों ने बताया कि अजगर को आबादी क्षेत्र के किनारे झाड़ियों के पास देखा गया था। उसकी भारी-भरकम देह देखकर लोग सहम गए और मौके पर भीड़ जुट गई। वन विभाग की टीम ने सभी को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की और बिना किसी नुकसान के अजगर को काबू में किया।

प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी के दिशा-निर्देश पर इस अजगर को अब सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जा रहा है, ताकि वन्यजीवों का प्राकृतिक संतुलन बना रहे। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव के दिखने पर घबराने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह भारतीय अजगर प्रजाति का साँप है, जो आमतौर पर मानव पर हमला नहीं करता और पारिस्थितिक तंत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित