नैनीताल , अक्टूबर 14 -- उत्तराखंड में बरसात के लंबे इंतजार के बाद अब जंगल सफारी का रोमांच एक बार फिर लौट आया है। रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले तीन प्रमुख पर्यटन जोन टेड़ा गेट, भंडारपानी गेट और पवलगढ़ गेट बुधवार सुबह से पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि हर वर्ष मानसून के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन जोनों को 30 जून से बंद कर दिया जाता है। बारिश के मौसम में नदियों में जलस्तर बढ़ने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा रहता है, इसलिए यह जोन अस्थायी रूप से बंद रखे जाते हैं, अब जब मौसम साफ हो चुका है, तो जंगल सफारी और प्रकृति दर्शन के शौकीनों के लिए दरवाजे फिर से खोल दिए गए हैं।

वन विभाग अधिकारी ने बताया रामनगर वन प्रभाग के नयागांव क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध कॉर्बेट फॉल में भी अब पर्यटक पहाड़ों से बहते झरनों और झिरना जैसी खूबसूरत प्राकृतिक धारा का आनंद ले सकेंगे। यहां की हरियाली, पक्षियों की चहचहाहट और झरनों की आवाज पर्यटकों को फिर से जंगल की गोद में खींच लाएगी।

वहीं टेड़ा, भंडारपानी और पवलगढ़ जोन में जंगल सफारी का रोमांच सैलानियों को वन्यजीवों के नजदीकी दीदार का मौका देगा, हाथी, हिरण, सांभर, मोर और अन्य जंगली जीवों के साथ-साथ कभी-कभी बाघ की झलक मिलना भी सैलानियों के लिए यादगार अनुभव साबित होता है।

पर्यटक इन जोनों में घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीताबनीजीओवीडॅाटओआरजी पर बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटकों के लिए एक जीप सफारी परमिट का शुल्क 1430 रुपये रखा गया है, जबकि विदेशी पर्यटकों को इसके लिए 1980 रुपये का शुल्क देना होगा। हर जोन में सुबह की पाली और शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल भ्रमण कराया जाएगा। प्रत्येक पाली में 30 जिप्सी जंगल के भीतर प्रवेश करती हैं, जो पर्यटकों को अलग-अलग मार्ग पर लेकर जाती हैं ताकि जंगल का वास्तविक अनुभव मिल सके।

अधिकारियों के अनुसार सभी जोनों में सफारी से पहले मार्गों की मरम्मत, सुरक्षा जांच और गाइड प्रशिक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है, साथ ही पर्यटकों से यह अपील की गई है कि वे सफारी के दौरान वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें और जंगल के नियमों का पालन करें।

अधिकारियों ने कहा कि बरसात के बाद हरियाली से निखरे जंगल अब सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार हैं और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह समय जंगल सफारी का असली आनंद लेने का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित