रामनगर 22नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड के रामनगर में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को रामनगर विधानसभा क्षेत्र में एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। नगर मंडल द्वारा आयोजित यह पदयात्रा शिवलालपुर चुंगी से शुरू होकर कानिया तक निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

पदयात्रा का नेतृत्व आज विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया। यात्रा के दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को स्वदेशी संकल्प की सामूहिक शपथ दिलाई और सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद करते हुए लोगों को एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के संदेश को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम संयोजक शांति मेहरा ने बताया कि यह पदयात्रा समाज में राष्ट्रीय एकता और स्वदेशी विचारधारा को मजबूत करने के उद्देश्य से निकाली गई। यात्रा का समापन कानिया में किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित