रामनगर 22नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की ओर से रामनगर में आयोजित प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा (द्वितीय 2025) शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयी।

परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थीं। परीक्षा केंद्रों के भीतर और आसपास पुलिस बल की तैनाती की गयी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) प्रमोद कुमार शनिवार को खुद तीनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि रामनगर में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें एमपी हिंदू इंटर कॉलेज,जीआईसी रामनगर,जीजीआईसी रामनगर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर कुल 769 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 630 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इस प्रकार परीक्षा में लगभग 82 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी, जो प्रशासन के अनुसार संतोषजनक रही। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल मौजूद रहा और परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया. एसडीएम ने कहा रामनगर में डीएलएड प्रवेश परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से आयोजित हुई,सभी केंद्रों पर सुरक्षा के उचित इंतज़ाम किए गए थे। परीक्षा कराने वाली टीम ने भी सराहनीय कार्य किया है।

प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता, नकल या सुरक्षा उल्लंघन की कोई शिकायत नहीं मिली। परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गयी थीं, जिससे परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित