रामनगर 11जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में रामनगर कोतवाली क्षेत्र में विदेश भ्रमण की व्यवस्था कराने के नाम पर 11 लाख 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर स्थित एक पंजीकृत ट्रैवल कंपनी के संचालकों ने मेक माई ट्रिप से जुड़े बताए जा रहे व्यक्तियों पर फर्जी हवाई टिकट भेजकर धोखाधड़ी करने, रकम हड़पने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
एलआईसी रोड पैठपड़ाव रामनगर निवासी हर्षिता जोशी जोशी तथा हेमचंद जोशी ने पुलिस से शिकायत की है कि अक्टूबर 2025 में रामजी अरोड़ा नामक व्यक्ति ने उनकी कंपनी से संपर्क कर अपने साथ करीब 50 लोगों के थाईलैंड के फुकेट शहर भ्रमण की योजना बताई। उन्होंने हवाई टिकट समेत यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं कराने का आग्रह किया, जिस पर कंपनी संचालकों ने सहमति जताई।
इसके बाद पीड़ितों ने मेक माई ट्रिप कंपनी में कार्यरत बताए जा रहे केतन चौधरी से फोन और ई-मेल के माध्यम से संपर्क किया। केतन चौधरी ने उन्हें उसी कंपनी में कार्यरत योगेश शर्मा से मिलवाया और भरोसा दिलाया कि वे दोनों मिलकर 50 लोगों के हवाई टिकट उचित दामों पर उपलब्ध करा देंगे। आरोप है कि उनकी बातों पर विश्वास कर लिया गया।
तहरीर के अनुसार, 13 नवंबर 2025 को योगेश शर्मा ने ई-मेल के माध्यम से यह आश्वासन दिया कि सभी 50 यात्रियों के हवाई टिकटों की व्यवस्था कर दी गई है और टिकट कन्फर्म हैं। इस पर भरोसा करते हुए उसी दिन पीड़ितों ने 11,25,000 रुपये आईएमपीसी के माध्यम से "ट्रैब हंटर" नामक कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। यह खाता योगेश शर्मा और अबूजार खान की कंपनी का बताया गया है।
उन्होंने बताया कि अगले दिन 14 नवंबर 2025 को केतन चौधरी, योगेश शर्मा और अबूजार खान ने व्हाट्सएप के माध्यम से 50 लोगों के हवाई टिकट पीड़ितों को भेज दिए। हालांकि 15 नवंबर 2025 को जब इन टिकटों की गहन जांच कराई गई तो वे कूट रचित और फर्जी पाए गए। इस पर पीड़ितों ने आरोपियों से व्हाट्सएप और ई-मेल के जरिए संपर्क कर पैसे वापस करने की मांग की। शुरू में आरोपियों ने कुछ दिनों में रकम लौटाने का आश्वासन दिया। पीड़ितों का आरोप है कि तीन दिसंबर 2025 को जब दोबारा फोन कर पैसे लौटाने की बात कही गई तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और साफ शब्दों में कह दिया कि वे कोई पैसा वापस नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित