रामनगर, दिसंबर 09 -- उत्तराखंड में रामनगर के छोई क्षेत्र के खुशालपुर लामपुर लच्छी में बने बलवीर गार्डन फार्महाउस में रंगदारी मांगने के उद्देश्य से 15-16 हथियारबंद लोगों के घुसने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 3 नवंबर 2025 की दोपहर लगभग 1 बजे से 2:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। आरोप है कि चार गाड़ियों में सवार होकर आए इन हमलावरों ने फार्म मालिक चंद्रशेखर की तलाश की और मौके पर न मिलने पर उनके बंटाईदार को धमकाया।

प्रार्थी चंद्रशेखर , निवासी लछमपुर नयाबाद (कालाढूंगी) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके फार्म में उस समय धान की मड़ाई चल रही थी। इसी दौरान चार वाहनों में हथियारों से लैस लोग फार्महाउस के भीतर दाखिल हुए और बंटाईदार रंजीत सिंह से पूछा कि चंद्रशेखर कहाँ हैं। आरोप है कि हमलावरों ने रंजीत को धमकाते हुए कहा कि यदि चंद्रशेखर ने रंगदारी का पैसा नहीं दिया, तो अगली बार वे उसे जान से मार देंगे।

चंद्रशेखर ने बताया कि हमलावर जिन गाड़ियों में आए, उनके नंबर और घटना का वीडियो भी उनके पास मौजूद है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरी घटना के पीछे स्थानीय दबंग का हाथ है। प्रार्थी के अनुसार, इससे पहले भी काली डिफेंडर से उनका और उनके बेटे का पीछा किया गया था, जब वे गवाही देने के लिए कोर्ट जा रहे थे।

चंद्रशेखर का आरोप है कि दो अक्टूबर 2019 को भी उन पर प्रोफेशनल शूटरों से जानलेवा हमला करवाया गया था। उस मामले में मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार डर के साए में जी रहे हैं और उन्हें गंभीर खतरा बना हुआ है।

फार्म मालिक की तहरीर पर कोतवाली रामनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

कोतवाली के वरिष्ठ उप-निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि आरोपी महेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित