रामनगर,10नवंबर(वार्ता) रामनगर के छोई क्षेत्र में बीते 23 अक्टूबर को मीट लेकर आ रहे पिकअप चालक पर हुई 'मॉब लिंचिंग' की कोशिश के मामलेमें पुलिस ने सोमवार को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाद फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
घटना 23 अक्टूबर की है, जब बरेली से मीट लेकर आ रहे पिकअप चालक नासिर हुसैन पर छोई क्षेत्र में भीड़ ने हमला कर दिया था, भीड़ ने न केवल नासिर की पिटाई की, बल्कि उसकी पिकअप गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी। इस दौरान नासिर गंभीर रूप से घायल हो गया था,बाद में उसकी पत्नी नूरजहां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने मामले में शुरुआती जांच के बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि कई युवक फरार हो गए थे। अब सोमवार को पुलिस ने फरार चल रहे पांच युवकों पूरन गोस्वामी निवासी करनपुर बड़ुवा छोई,विशाल मेहरा निवासी किशनपुर छोई,गौरव बिष्ट निवासी छोई,भुवन सिंह मेहरा निवासी कंचनपुर छोई, और कार्तिक लटवाल निवासी छोई को गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी कारागार भेज दिया गया।
रामनगर पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित