रामनगर (नैनीताल) , अक्टूबर 25 -- कुमाऊं क्षेत्र के रामनगर के मंगलाड स्थित कोशिकी क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह ऐतिहासिक पल रहा, क्योंकि कुमाऊं में पहली बार रणजी स्तर का मुकाबला देखने का अवसर मिला। चार दिवसीय मैच के पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

शनिवार सुबह टॉस जीतकर रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में उत्तराखंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रेलवे को दबाव में ला दिया। उत्तराखंड की ओर से तेज गेंदबाज अभय नेगी ने दो अहम विकेट हासिल किए, जबकि देवेंद्र बोहरा और मयंक मिश्रा ने एक-एक विकेट झटका।

शुरुआती झटकों के बाद रेलवे की ओर से अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद सैफ ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने शानदार संयम और तकनीक का परिचय देते हुए नाबाद 99 रनों की पारी खेली। उनके साथ बी. मेराई 44 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रेलवे का स्कोर 4 विकेट पर 233 रन रहा। मैदान पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने हर चौके और छक्के पर उत्साह जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित